
A perfect blend of taste with experience
Once into the IT industry, Rahul Madnani's love for food urged him to start his own restaurant. Romy's Dine-In is a part of the Rallentino Hotel, started in 2012 at Kota.
A multi cuisine restaurant, Romy's serves Indian, Continental, Mexican & Chinese Delicacies. Continuing with the tradition of serving guests with warm hospitality, the restaurant serves with multi-cuisine dining options accompanying visitors'stay at Rallentino. The menu at the restaurant is designed to cater to the variety of taste buds of the multi-cultural people of Kota. Visitors in restaurant's 40-people sitting space can always find something or the other to satisfy their taste buds with the exotic menu which ranges from lip-smacking Momos (Thupkas), relishing Mojitos and its classic Thrissur Chicken.
The cuisines are passionately prepared by the restaurant's master chefs and their 15-member kitchen team. Many celebrities including model and actress Mehak Chahal, have visited the restaurant.
Situated at a distance of 1 km from Kota station, the restaurant's food delivery service on the train is very popular. “We started meal delivery on trains from May 2016. Kota being one of the busiest railway stations, we get large over 250 orders in a month to which we try catering our best of services. Moreover, the response of our users is overwhelming which motivates us to be our best at offering a high-level food experience to them”, shares Mr. Madnani.
स्वाद एवं सेवा का शानदार अनुभव
स्वयं के लिए कुछ करने के इरादे से साल 2012 में अपनी सॉफ्टवेअर डेवलपर की नौकरी छोड़कर कोटा राजस्थान के राहुल मदनानी ने ‘होटल रेलनटिनों’ की शुरूआत की। शानदार सुविधाओं से लैस इस होटल में मेहमानों के लिए हर वो सेवा उपलब्ध है जिसकी उम्मीद किसी भी अच्छे होटल से होती है। वहीं बात अगर यहां के व्यंजनों की करे तो उनके लिए ‘होटल रेलनटिनों’ में एक शानदार रेस्टोरेंट मौजूद है। ‘रोम्सि डाइन’ नाम के इस रेस्टोरेंट में मल्टीक्वीजीन वेज-नॉनवेज के अनेकों ऐसे ज़ायके उपलब्ध है जिनके नाम से ही किसी के भी मुँह में पानी आ जाए।
15 लोगो की अनुभवी किचन टीम और लगभग 40 मेहमानों के बैठने के शानदार इंतजाम वाले इस रेस्टोरेंट में आप इंडियन कांटीनेन्टल के साथ मैक्सिकन एवं चायनीज व्यंजनों का मज़ा ले सकते है। कोटा शहर के एजुकेशन हब के रूप में विख्यात होने के कारण यहां युवा वर्ग के लिए लज़ीज मोमोस एवं मोजितोस ड्रिंक के कई फ्लैवर उपलब्ध है। वेज पसंद करने वाले मेहमानों के लिए भी वेज डिशेज की लम्बी रेंज यहां उपलब्ध है। वहीं अगर आप नॉनवेज के शौकिन है तो यहां के स्पेशल ट्राईसिर चिकन का स्वाद जरूर ले।
मई 2016 से रेलयात्रियों को ‘रोम्सि डाइन’ के व्यंजनों का स्वाद मिलना शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशन से मात्र आधा किलोमीटर दूर स्थित इस रेस्टोरेंट में चार लोगो की विशेष डिलेवरी टीम है। फिलहाल ‘रोम्सि डाइन’ हर महीने तकरीबन 250 से ज्यादा रेलवे फूड के आर्डर रेलयात्रियों को डिलिवर कर रहा है।